खबरचाईबासा : बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, किया भाजपा...
spot_img

चाईबासा : बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, किया भाजपा पर प्रहार

राशिफल

संतोष वर्मा
चाईबासा :
बदलाव यात्रा के जरिए झामुमो ने जहां भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भी भरी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गांव से लेकर शहर तक डर व भय व्याप्त है. राज्य की जनता और कर्मी को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है. अधिकार मांगने पर शोषण किया जाता है. इस राज्य में जनआंदोलन की जरूरत है. राज्य में लोगों के पास राशन कार्ड है लेकिन जनता भूखे मर रहे है. गोदामों में ऐसे ही अनाज सड़ता है.

लूटने का काम कर रही है सरकार : दीपक
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि राज सरकार आदिवासियों की जमीन को लैंड बैंक के नाम पर लूटने का काम कर रही है. यह धरती वीर शहीदों की है, जिससे रघुवर सरकार अपमानित कर रही है. भाजपा सरकार बाहरी लोगों को मूलवासी और स्थानीय लोगों को बाहरी बनाने का काम कर रही है. इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है.
विधायक चंपई सोरेन, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, विधायक शशिभूषण सामड और मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि राज्य की जनता रघुवर सरकार से त्रस्त है. एक बार फिर जन आंदोलन कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. सभा का संचालन पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा और धन्यवाद ज्ञापन दशरथ गागराई ने किया. सभा में पूर्व विधायक बहादुर उरांव, सुखराम उरांव, सुभाष बनर्जी, रीता सुंबरुई, सचिव सोना देवगम, सुमि पूर्ती, सतीश सुंडी, नारायण देवगम, कैसर परवेज, सुभाष मिश्रा, राजा सरदार समेत प्रदेश कमेटी जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सोरेन समेत काफी लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

सेविका-सहायिकाओं के समर्थन में आए हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की मांगों का समर्थन किया. वहीं रांची में पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की कर्रवाई का विरोध किया. श्री सोरेन चाईबासा में प्रदर्शन कर रही सेविका सहायिकाओं के बीच जाकर उनका समर्थन किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!