खबरcentral-minister-arjun-munda-faces-protest-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के एकलव्य विद्यालय के उदघाटन को रांची के...
spot_img

central-minister-arjun-munda-faces-protest-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के एकलव्य विद्यालय के उदघाटन को रांची के पास ग्रामीणों ने रोका, बंधु तिर्की भी मौके पर रहे मौजूद, हंगामा शांत कराने की कोशिश

राशिफल

रांची : रांची जिला के चान्हो थाना क्षेत्र के सिलाईगाई गांव में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एकलव्य विद्यालय का विरोध किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जैसे ही एकलव्य विद्यालय का उदघाटन करने पहुंचे, वैसे ही हंगामा लोगों ने करना शुरू कर दिया. उदघाटन कार्यक्रम में विधायक बंधु तिर्की भी मौजूद थे. इन लोगों ने जोरदार हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण वहां नहीं किया जाये, जहां अभी हो रहा है. कहीं और उसका उदघाटन किया जाये. इस दौरान जमकर नारेबाजी ग्रामीणों ने किया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को उदघाटन से रोका गया. वर्तमान में झारखंड में भारत सरकार ने कई एकलव्य विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है. झारखंड में 69 नये विद्यालय बनाये जाने है, जिसके तहत केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा लगातार इसका शिलान्यास कर रहे है. इसी कड़ी में वे चान्हो गये थे कि शिलान्यास कर दिया जाये, लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इस विरोध के बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. कोई मामले को लेकर नहीं माने और हंगामा होता रहा. फिलहाल मामले पर नजर रखी जा रही है और भारी संख्या में पुलिस बलों को वहां तैनात कर दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!