चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा पुलिस लाइन बैरक में गुरुवार की शाम रिवाल्वर साफ करने के दौरान अचानक पिस्टल का ट्रिगर दबने से फायर हो गया, जिससे गोली लगने से सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार जख्मी हो गये हैं. घायल सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका ईलाज किया. फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. गोली उनके पैर में लगी थी, जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया है. चिकित्सक के अनुसार पदाधिकारी की हालत खतरे से बाहर है. सहकर्मियों ने बताया कि गुरुवार की शाम गोली चलने की आवाज सुनायी दी. जैसे ही पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी और जवान वहां पहुंचे तो वह खून से लतपथ हालत में सब इंस्पेक्टर को पाया. पास में ही उसका रिवाल्वर पड़ा था, तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत ठीक है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पदाधिकारी उसे देखने अस्पताल पहुंचे. सहकर्मियों ने बताया कि जानी कुमार 27 मई को जगन्नाथपुर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे, और रिवाल्वर की जांच कर रहे थे. उसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली निकल गयी और उनके बाएं पैर में जा लगी. गोली को अस्पताल के चिकित्सकों ने निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि घायल पुलिस पदाधिकारी अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित हैं.