Chaibasa mla niral purty assurance  विधायक निरल पुर्ती ने हड़ताली सहियों की मांगों को बताया जायज, विधान सभा के सत्र में उनकी बात उठाने का दिया आश्वासन

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा तांतनगर  : मझगांव विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों मझगांव, कुमारडुंगी, मंझारी एवं तांतनगर की सहिया ने शनिवार को स्थानीय विधायक निरल पुर्ती के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की एवं उनको अपना मांग पत्र सौंपा. इस दौरान विधायक निरल पुर्ती ने सहियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इस महंगाई के जमाने में 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से कुछ नहीं होनेवाला है. साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान उनके बेहतरीन कार्यों को स्मरण करते हुए उसके प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने को भी गंभीर बात बताया. (नीचे भी पढ़ें)

विधायक श्री पुर्ती ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को तत्काल फोन पर सहियों की मांगों की जानकारी दी, जिस पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार सहियों की समस्या को लेकर गंभीर है. जल्द ही कुछ बेहतर परिणाम सामने आयेगा. विधायक निरल पुर्ती ने स्वास्थ्य मत्री बन्ना गुप्ता से हुई बात का हवाला देते हुए सहियों से कहा कि उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है और झारखंड सरकार भी उनके मुद्दों को लेकर गंभीर है. सरकार सहिया बहनों की समस्या का जल्द ही समाधान भी करने वाली है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने सहियों की सेवाओं की तुलना में उनका मानदेय बहुत कम बताते हुए आगामी बजट सत्र में उस ओर सरकार का ध्यान दिलाने का आश्वासन दिया ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं दिलाई जा सकें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!