Chaibasa nakti mage parv : चक्रधरपुर के नकटी स्थित कंसरा गांव में धूमधाम के साथ मना मागे पर्व, डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों में बांटे कंबल एवं मांदल-नगाड़ा

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : नकटी पंचायत के कंसरा गांव में आदिवासियों का माघे पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को माघे पर्व पर दिउरी ने विशेष पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पारंपारिक गीत-नृत्य भी आयोजित हुआ. मागे पर्व समारोह में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह गागराई मुख्य अतिथि थे. मागे पर्व पर गांव के मुंडा एवं देहुरी को एक जोड़ी मांदर एवं एक नगाड़ा तथा वस्त्र आदि मुहैया कराये गये. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर विजय सिंह गागराई ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है. मागे पर्व में वे अपने आराध्य देव सिंहबोंगा की पूजा कर क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं. पर्व को लोग खुशी के साथ मना सकें, इसे लेकर ही गांव में सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सदा कोशिश रहती है कि आदिवासी संस्कृति का विकास हो. इसको लेकर आदिवासी बहुल गांव में मागे पर्व पर मादर एवं नगाड़ा दिया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा यह ऐसा त्योहार है जहां माइक का कोई स्थान नहीं है. यहां लोग लोकगीत पर नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर नृत्य कर धूमधाम से पर्व मनाते हैं. उन्होंने कहा कि पर्व पर नये वस्त्र देना हमारी परंपरा रही है. उन्होंने इसी के तहत ग्रामीणों में धोती-साड़ी एवं गंजी का वितरण किया है .और आगे भी करते रहेंगे. इस मौके पर ग्राम मुंडा रामराय गागराई, देवरी पांडु गागराई, सहायक देवरी चंपाई चांपिया, नंदू गागराई, पातर गागराई, कांडे गागराई, डागिल गागराई, माइकल गोप व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!