खबरचाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कराईकेला के रंजड़ाकोचा पहाड़ी से दो...
spot_img

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कराईकेला के रंजड़ाकोचा पहाड़ी से दो नक्सली गिरफ्तार

राशिफल

चाईबासा : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के क्रम में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कराईकेला के रंंजड़ाकोचा पहाड़ी से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से रुपये व अन्य सामग्री बरामद की है.जानकारी के अनुसार जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के रंजड़ाकोचा पहाड़ी पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सलियों की चहलकदमी की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. इसी सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस का जत्था देख नक्सली सदस्य भागने लगा. उसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. उक्त सूचना पुलिस कप्तान इंद्रजीत माहथा को 14 मार्च को गुप्त रूप से मिली थी. सूचना मिली थी कि कराईकेला थाना अन्तर्गत रंजड़ाकोचा पहाड़ी पर नक्सलियों की गतिविधि है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान ) के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर , सहायक कमांडेन्ट वीरेन्द्र कुमार , सीआरपीएफ – 60 BN , थाना प्रभारी सोनुआ , परि पुअनि मुकेश हेम्ब्रम , परि पुअनि रंजित कुमार कराईकला थाना, सैट – 03 सोनुवा थाना एवं क्यूएटी – 60 BN सीआरपीएफ के साथ पुलिस पार्टी रंजडाकोचा जंगल पहुँची. पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली भागने लगा. इस पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया , दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम – विजय प्रधान एवं दशरथ महतो बताते हुए अपना परिचय ठेकेदार के मुंशी के रुप में दिया गया तथा पाँच लाख बीस हजार ( 5 , 20 , 000 ) रुपये नक्सलियों को पहुंचाने केे लिएरं रंजड़ाकोचा जंगल में आकर पैसा दिये जाने की बात बतायी गयी. तत्पश्चात पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर पाँच लाख बीस हजारा 5 , 20 , 009 ) रुपये तथा नक्सलियों के अन्य सामानों को बरमद किया गया. इस संबंध में कराईकेला थाना कांड सं0 – 11 / 2020 दिनांक – 15 . 03 . 2020 धारा – 147 / 148 / 1491pc . 10 / 13 / 17 / 21 UAP Act and 17 CLA Act दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया कांड अनुसंधान अन्तर्गत है । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता : 1 . नाम – विजय प्रधान , उम्र करीब – 34 वर्ष , पिता – सनत प्रधान , सा0 – पदमपुर , थाना – चक्रधरपुर , जिला – 40 सिंहभूम , चाईबासा । 2 . नाम – दशरथ महतो , उम्र करीब – 33 वर्ष , पिता – श्री सहदेव महतो , सा0 – लोदोडीह , थाना – टोकलो , जिला – प0 सिंहभूम , चाईबासा ।

बरामद सामग्री

पाँच लाख बीस हजार ( 5 , 20 , 000 ) रुपया ।एक ब्लू क्लर का डिसकोभर मोटर साईकिल । एक लाल रंग का बैनर जिस पर माओवादी का स्लोगन लिखा हुआ है ।पाँच माओवादी पोस्टर जिस पर नारा लिखा हुआ है।तीन स्मार्ट फोन

छापामारी टीम के सदस्य

अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान ), सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनु०पू०पदा0 चक्रधरपुर , सहायक कमांडेन्ट वीरेन्द्र कुमार , सी0आर0पी0एफ0 – 60 RN , पू0अ0नि0 कुलदीप कुमार , थाना प्रभारी सोनुआ, परि० पु0अ0नि0 मुकेश हेम्ब्रम , कराईकला थाना, परि० पु0अ0नि0 रंजित कुनार , कराईकेला थाना, सैट – 03 सोनुआ थाना एवं क्यू0ए0टी0 – 60 BN सी0आर0पी0एफ0.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading