west-singhbhum-चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गेड़े उर्फ दशया पूर्ति गिरफ्तार

राशिफल

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित बंदगांव थाना क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली संगठंन के एरिया कमांडर लाका पाहन के लिए ठेकेदार से लेवी वसुलने वाला गेड़े उर्फ दशाया पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस कप्तान को बीते दिन गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के नक्सली एरिया कमांडर लाका पाहन का दस्ता ग्राम कांतिगकेल, करकट्टा पुलिया के पास इकट्टा है जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है. इस घटना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बंदगांव थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किये और जैसे ही ग्राम कांतिगकेल करकट्टा पुलिया के पास पहुंचे तो 10-12 व्यक्ति पुलिया के पास बैठे थे, पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा. जिसका नाम गेड़े उर्फ दशया पूर्ति (उम्र 20 वर्ष) थाना मुरहू जिला खूंटी का रहने वाला है. ये लोग ठिकेदार से लेवी वसुलने के लिए इकट्ठा हुए थे. दशया पूर्ति की तलाशी लेने पर पीएलएफआई संगठन के पांच परचा मिले. जिसमें ठेकेदार से दो लाख लेवी मांगने का जिक्र था. इसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में माना है कि पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर लाका पाहन व हरि सिंह पूर्ति उर्फ मोदी के दिशा – निर्देश पर अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या करने, पीएलएफआई संगठन के लिये लेवी वसुलने ठेकेदारों को डराने – धमकाने में कई घटनाओं में शामिल रहे है. पुलिस दशाया पूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!