Chaibasa rural chakradharpur election : चक्रधरपुर नगर परिषद् अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे भाजपा नेता संजय मिश्रा, नगर परिषद् चुनाव संशोधन विधेयक पास होने के बाद वेभी लड़ सकेंगे निकाय चुनाव

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : भाजपा नेता संजय मिश्रा ने कहा है कि चक्रधरपुर नगर परिषद् का चुनाव अब पहले के रोस्टर के अनुसार होगा. इसके मद्देनजर अब वे नगर परिषद् चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि राज्यपाल ने नगरपालिका चुनाव (संशोधन) विधेयक, 2022 को मजूरी दे दी है. इसके तहत चक्रधरपुर नगर परिषद् के चुनाव अब पूर्व के रोस्टर के अनुसार ही कराये जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता संजय मिश्रा ने कहा कि अब वे नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे थे, जिसमें उन्हें आम जनता का भी समर्थन मिल रहा था. संशोधन विधेयक पारित हो जाने से अब उनके भी चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!