रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के साथ एसडीएम रीना हांसदा ने अभियान की विधिवत शुरुआत कराई. (नीेचे भी पढ़ें)
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. चक्रधरपुर अनुमंडल में इस अभियान की समारोह पूर्वक शुरुआत की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विश्ष्ट अतिथि एसडीएम रीना हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया (हाथी पांव) जैसी बीमारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त दवा वितरित करने एवं खिलाने का कार्य करेगी.