खबरChaibasa rural chakradharpur padapahar demand : पदापहाड़ के लोगों के लिए रेल...
spot_img

Chaibasa rural chakradharpur padapahar demand : पदापहाड़ के लोगों के लिए रेल अंडरब्रिज बनेगा, डीआरएम ने दी मामला प्रक्रियाधीन होने की जानकारी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने पदापहाड़ में रेल फाटक की डीआरएम से की थी मांग,

राशिफल

 रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पदापहाड़ में आवागमन के लिए रेल फाटक पुनः खोले जाने की मांग को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत डांगुवापोसी सेक्शन के पदापहाड़ स्टेशन के निकट पदापहाड़ गांव के लोग अपनी दैनिक जरूरतों को लेकर कहीं जाने के लिए रेल लाइन पार कर आना-जाना करते हैं, लेकिन बीच में रेल लाइन होने के कारण उन्हें हमेशा खतरा बना रहता है. (नीचे भी पढ़ें)

पत्र में श्री कोड़ा ने दशकों पूर्व रेलवे ने अपने कार्य के लिए पदापहाड़ के लोगों की जमीनें ले ली गई, जबकि आज तक सभी को उनकी जमीनों का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है. इसके लिए ग्रामीण हमेशा रेल प्रबंधन से पत्राचार तथा मिलकर मुआवजे की राशि एवं नौकरी की मांग करते रहे, किन्तु आज तक उनकी मांगें नहीं सुनी गई हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पदापहाड़ में रेल लाइन बिछाते समय ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेल लाइन पर दो स्थान पर मानव रहित रेल क्रॉसिंग दी गई थी. इनमें डांगुवापोसी – बांसपानी रेल लाइन के दोनों क्रॉसिंग को 2000 के जशक में डबल लाइन परियोजना के कारण बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को खेती या हाट बाजार या अन्य काम से पार जाने में बड़ी कठिनाई हो रही है. दिसंबर 2022 में यहां का एकमात्र रेल क्रॉसिंग भी एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों की कठिनाई और बढ़ गई. (नीचे भी पढ़ें)

श्री कोड़ा ने स्थानीय निवासियों को उचित मुआवजा भुगतान कराने के साथ ही क्षेत्र में क्रॉसिंग बनवाने की मांग की है. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से बाध्य होकर बेमियादी आंदोलन शुरू किये जाने की चेतावनी भी दी. सूत्रों के अनुसार डीआरएम ने भी इस विषय में साकारात्मक जवाब देते हुए बताया कि विभाग वहां अंडर पास बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही निर्माण कार्य भी आरंभ हो जायेगा. मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हांसदा, युवा कांग्रेस कोषाध्यक्ष हरीश अंगरिया, अमन महतो ,सन्नी, रॉबर्ट अन्थोनी,सोवित डे सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading