Chaibasa rural cpb program :  आसनतलिया मधुसूदन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम आयोजित, सीबीपी के लिए आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंद्रह समूहों में लिया प्रशिक्षण

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ‘स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस’ विषय पर दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (सीबीपी) का आयोजन किया गया. सीबीएसई के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के वेन्यू डायरेक्टर, स्कूल के प्रिंसिपल के नागराजू एवं आरती कोड़वार ने रिसोर्स पर्सन अन्नाकुट्टी एवं नूतन पाठक का बुके देकर स्वागत किया. (नीचे भी पढ़ें)

 इसके बाद रिसोर्स परसन ने दीप प्रज्वलित कर सीबीपी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में एमएसएम एवं एमपीएस के कुल 58 प्रतिभागियों को स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस विषय पर 15 समूहों में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया. पहले दिन सीबीपी विषय पर मॉड्यूल 1 से 6 तथा दूसरे दिन मॉड्यूल 7 से 11 तक की बारीकियां समझायी गयीं, साथ ही ‘पोस्ट टेस्ट’ भी कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)

एमपीएस की प्राचार्य आरती कोड़वार ने रिसोर्स परसन, विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू, परीक्षा नियंत्रक दिनेश चक्रवर्ती सहित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कंप्यूटर शिक्षिका कविता प्रधान, तकनीकी सहयोग तथा मंच का संचालन तनुजा नायक ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!