रामगोपाल जेना /चक्रधरपुर : स्थानीय सुमित होता फाउंडेशन के सहयोग से चक्रधरपुर के सुरबुड़ा निवासी लक्ष्मी बडिंग के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हो गया. फिलहाल वह अपनी ब़ड़ी बहन के घर में आराम कर रही है. आगामी 20 अप्रैल को दोबारा जांच के बाद चिकित्सक उसे घर भेज सकते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
चक्रधरपुर के सुरबुडा गांव निवासी माधो बाडिंग की बेटी लक्ष्मी बाडिंग के चेहरे पर दायीं ओर जन्म से ही ट्यूमर था. ट्यूमर धीरे-धीरे व बढ़ने लगा था, जिसको लेकर पूरा परिवार चिंतित था. ऐसी परिस्थिति मे लक्ष्मी बाडिंग के मामा सुभाष गगराई को किसी ने बताया कि सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता उनकी भांजी के इलाज मे मदद कर सकते हैं.(नीचे भी पढ़ें)
सुभाष गगराई ने सदानन्द होता से मिल कर भांजी के ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए आग्रह किया. सदानंद होता ने रांची स्थित देवकमल अस्पताल के कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह से बात कर लक्ष्मी के ट्यूमर की जानकारी दी तो उन्होंने बच्ची को अस्पताल मे भर्ती कराने की बात कही. इसके बाद लक्ष्मी को विगत 12 अप्रैल के दिन देवकमल अस्पताल मे भर्ती कराया गया.(नीचे भी पढ़ें)
चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत 13 अप्रैल को उसका सफल ऑपरेशन संपन्न हुआ. ऑपरेशन के बाद लक्ष्मी अपनी बड़ी बहन, सावित्री केराई के घर, डोमरा (लाल बाजार) में स्वास्थ्य लाभ कर रही है. सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, सुभाष गगराई एवं शैलेश प्रदान भी लक्ष्मी को देखने डोमरा पहुंचे. सदानन्द होता ने वहां लक्ष्मी से बात भी की.(नीचे भी पढ़ें)
आगामी 20 अप्रैल को अस्पताल में लक्ष्मी की पुनः जांच होगी. सदानन्द होता ने कहा कि सुमिता होता फाउंडेशन के सौजन्य से 24 अप्रैल के बाद ट्यूमर, घेघा रोग से ग्रसित मरीज, जिनकी गर्दन फूल गई है तथा किसी कारण से उसके चेहरे में प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है, उन्हें एक साथ देवकमल अस्पताल ले जाकर जाँच एवं ऑपरेशन कराया जायेगा.