Chaibasa rural goilkera school demand : पश्चिम सिंहभूम डीसी से गोइलकेरा के ईचाहातु में स्कूल भवन निर्माण की मांग, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जामुदा ने डीसी से की मुलाकात

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र जामुदा ने आज चाईबासा में उपायुक्त से मुलाकात कर डीएमएफटी फंड से मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोइलकेरा प्रखंड की कदमडीहा पंचायत के ईचाहातु गांव में स्कूल भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की.(नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि ईचाहातु गांव में पहले से स्कूल भवन था, जिसे दो साल पूर्व तोड़वा दिया गया. उस समय उस स्थान पर नया स्कूल भवन बनाने की बात कही गयी थी, किन्तु दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक स्कूल भवन बनाने का काम शुरू भी नहीं हुआ है. ईचाहुतु गांव स्थित स्कूल के बच्चे फिलहाल पकशाला के अंदर या उसके बाहर जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने पर विवश हैं. बता दें कि इस स्कूल में फिलहाल मात्र 68 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पहले स्कूल में करीब 90 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बैठने की जगह नहीं होने के कारण वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!