चाईबासा : चाईबासा पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु-ईचागोड़ा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया 6 किलो का आइईडी बम बरामद कर नष्ट कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि पुलिस को कोल्हान क्षेत्र में कुख्यात नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन की समर्थकों के साथ सक्रियता की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आलोक में चाईबासा पुलिस के साथ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है. (नीचे भी पढ़ें)
इसी क्रम में रविवार को सुबह 9:45 बजे के करीब गश्ती दल ने ईचाहातु-ईचागोड़ा मार्ग पर पुलिस बल को लक्षित कर लगाये 6 किलो का आइईडी विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने उक्त विस्फोटक को वहीं नष्ट कर दिया. इसके बाद से पुलिस दल ने अपनी गश्ती और बढ़ा दी है.