Chaibasa rural manoharpur blood donation : मनोहरपुर में रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, टोटेमिक कुड़मी समाज के आयोजन में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर/मनोहरपुर : मनोहरपुर में रक्तदान शिविर सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि मनोहरपुर के बीडीओ हरि उरांव ने  फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर मुखिया सुशीला सवैयां भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर मुख्य रूप से टोटेमिक कुड़मी समाज के सचिव करन महतो, रंजीत महतो, भगत सिंह महतो, समाजसेवी मुरली महतो, भरत महतो, रमेश महतो, डॉ अनिल महतो, कृष्णा सुरीन, संजय महतो, सुमित महतो,  डॉ दिलीप महतो, अश्विन महतो, अमर महतो, नरसिंह महतो, बसंत महतो, लक्ष्मण महतो, राजेश महतो हिमांशु महतो ,नेपाल महतो एवं एकमात्र महिला रिंकी महतो ने रक्तदान किया. इस अवसर पर बोलते हुए बीडीओ श्री उरांव ने टोटेमिक कुड़मी समाज द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!