रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक केरा मेला में खरसावां के विधायक दशरथ गगराई के भाई व पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख डॉ विजय सिंह गगराई के चालक के साथ हुई घटना को लेकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. (नीचे भी पढ़ें)
पत्र में उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि लंबे समय से ऐतिहासिक केरा मेला शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होती आ रही है. कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. पत्र में उन्होंने कहा है कि अब तक केरा मेला संचालन समिति और मां भगवती प्रबंधन समिति द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दिये जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं. श्री उरांव ने पत्र की प्रतिलिपि डीजीपी, डीआइजी एवं एसपी को भी प्रेषित की है.