खबरChaibasa rural solar lift irrigation project : चक्रधरपुर के बांझीकुसुम में सौर...
spot_img

Chaibasa rural solar lift irrigation project : चक्रधरपुर के बांझीकुसुम में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई परियोजना का हुआ उद्घाटन, गांव के 30 परिवार होंगे लाभान्वित, 20 एकड़ जमीन की सिंचाई भी होगी

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड की आसन्तलिया पंचायत के बांझीकुसुम गांव में शनिवार को सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ. जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि उक्त सोलर लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट निर्माण बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई गयी राशि, नवार्ड एवं प्रदान संस्था के सहयोग व स्थानीय लाभुकों के श्रमदान से हुआ है. इस सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट इरिगेशन परियोजना से गांव के कुल 30 परिवार लाभान्वित होंगे तथा इससे 20 एकड़ जमीन की सिंचाई भी हो सकेगी.(नीचे भी पढ़ें)

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सोलर लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है, जिसे संचालित करने के लिए हमें किसी इंधन या अन्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोत की जरूरत नहीं पड़ती. यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होती है. डीसी अनन्य़ मित्तल ने लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए सिंचाई समिति- बांझीकुसुम, प्रदान व नबार्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा चैंपियंस आफ चेंज के तहत जारी डेल्टा रैंकिंग में पश्चिमी सिंहभूम जिले को कृषि एवं लघु सिंचाई के क्षेत्र में बेहतर बदलाव के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है.(नीचे भी पढ़ें)

डीसी ने आस-पास स्थित आम बागवानी के कार्यों की भी सराहना करते हुए जल संचयन के साथ ही कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली मुहिम से आसपास के किसानों को भी जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि जिले के ग्रामीण किसानों को भी उन्नत तकनीकों से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में भी बदलाव लाया जा सके.(नीचे भी पढ़ें)

उक्त अवसर पर चक्रधरपुर-पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा, आसनतलिया पंचायत की मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पीएमयू टीम से अभिजीत, पल्लव, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!