रामगोपाल जेना/चाईबासा : चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ की पहल पर क्षेत्र के योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एसपीजी मिशन स्कूल में विशेष कैंप आयोजित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
पहले दिन 8 फरवरी को वार्ड 15,16,17,18,21 के लिए चाईबासा एसपीजी मिशन स्कूल में आयोजित कैंप में लोगों से सर्वजन पेंशन योजना को आवेदन जमा लिये गये. विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य है. चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे, जिनमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं झामुमो नगर कमेटी के सदस्य इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार में मदद करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, नप कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, अंचलाधिकारी गोपी उरांव, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, जिला परिषद सदस्य राजश्री सवैया, पार्षद नितेश दोदराजका, पार्षद हृदय शंकर बिरुआ, पार्षद पवन शर्मा, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, मुन्ना आलम एवं महिला समूह आदि मौजूद रहे.