Chaibasa swadeshi mela drawing competition : मेले के दौरान चाईबासा के नन्हे बच्चों ने कागजों पर उकेरे अपनी कल्पना के रंग, स्वदेशी जागरण मंच के मेले में रंग भरो व चित्रांकन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, जानें कौन बच्चे हुए शामिल

राशिफल

रामगोपाल जेना/चाईबासा : स्वदेशी जागरण मंच की चाईबासा इकाई की ओर से आयोजित मेले में रविवार को रंग भरो एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम ने स्व दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई. (नीचे भी पढ़ें)

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित मेले में रविवार को आयोजित रंग भरो एवं चित्रकला प्रतियोगिता में चाईबासा के विभिन्न स्कूलों के एलकेजी से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. चार ग्रुपों में आयोजित इस प्रतियोगिता के ग्रुप ए में एलकेजी यूकेजी के बच्चे शामिल हुए जिन्होंने दी गई आकृति पर अपनी कल्पना के अनुसार रंग भरा. इसमें कुल 29 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के ग्रुप बी में पहली से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया, जिनके लिए भी कागज पर बनी हुई आकृति दी गई जिसमें उन्होंने रंग भरा. इस प्रतियोगिता में कुल 55 बच्चों ने शिरकत की. (नीचे भी पढ़ें)

इसी तरह ग्रुप सी में तीसरी, चौथी एवं पांचवी कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें शामिल 76 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो ग्रुप डी में छठी एवं सातवीं कक्षा के कुल 42 बच्चों ने जल संरक्षण विषय पर अपनी कल्पना के अनुसार चित्र बनाये. इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को आगामी 9 फरवरी को गांधी मैदान मेला आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक संध्या के दौरान सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता का संचालन दिलीप साहू एवं श्यामल दास ने किया, जिसमें मुख्य रूप से राम अवतार राम रवि, प्रकाश महतो, रामानंद महतो, रीतेश कुमार पिंटू, मिलन महतो ,पिंटू ठाकुर, रमेश प्रमाणिक, कामेश्वर विश्वकर्मा, शशिकांत ठाकुर,प्रद्युम्न महतो, अजय मोहता आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!