खबरChaibasa two dies in wagonR accident: चक्रधरपुर के बैंका में चक्का टूटने...
spot_img

Chaibasa two dies in wagonR accident: चक्रधरपुर के बैंका में चक्का टूटने से वैगनआर दुर्घटनाग्रस्त, कार सवार दो की मौत, दो अन्य जख्मी, कार से कराइकेला जा रहे झींकपानी के देवेंद्र कालिंदी समेत 4 लोग

राशिफल

रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : एनएच 75(ई) चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर बैंका गांव के पास वैगनआर गाड़ी के दुर्घटना हो जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (नीचे भी पढें)

बताया गया कि दुर्घटना ग्रस्त वैगनआर से झींकपानी से कुछ लोग कराइकेला आ रहे थे, तभी कार का पिछला चक्का टूट कर अलग हो गया. इस दुर्घटना में देवेंद्रनाथ कालिंदी एवं महिला मझला कालिंदी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साहबो कालिंदी तथा जितेन कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए.(नीचे भी पढें)

ये चारों झींकपानी से कराइकेला जा रहे थे. घटना के बाद मजदूर नेता सिकंदर जामुदा, उमाशंकर गिरि, फूलनदेव गिरि, दीपक गुप्ता तथा पुलिस की मदद से सभी को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना पाकर सदानंद होता, दिनेश जेना अनुमंडल  अस्पताल पहुंचे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!