रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चूंकि एसोसिएशन के छह कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसलिए आज एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों में से दो अधिवक्ता सुब्रत प्रधान व अधिवक्ता श्रीनिवास प्रधान को 10-10 मत मिले. इस प्रकार दोनों के बीच टाई हो गया. इसलिए लॉटरी की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिसमें अधिवक्ता सुब्रत प्रधान की जीत हुई और वह एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस पद के तीसरे उम्मीदवार अधिवक्ता मदन लाल को सात मत मिले. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं सचिव पद पर मुरारी प्रधान चुने गये. उन्हें 14 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनंत कुमार महतो को 13 मत मिले. इस तरह सचिव पर पर अधिवक्ता मुरारी प्रधान एक मत के अंतर से विजयी रहे. कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता नरेश कुमार महतो चुने गये. उन्हें 16 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता अमित कुमार को 10 मत मिले. एसोसिएशन के छह कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इनमें अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता, अधिवक्ता बीएस मिश्रा, अधिवक्ता हरिपद प्रमाणिक, अधिवक्ता ज्ञानेंद्र कण्डेयांग, अधिवक्ता चतुर्भुज साहू व अधिवक्ता बबिता महतो शामिल हैं. बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल महतो के पर्यवेक्षण में चुनाव संपन्न हुआ.