रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर: राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी के लिए बिजली विभाग की शिविर 29 जनवरी, रविवार को चक्रधरपुर प्रमंडल अंतर्गत चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर अवर प्रमंडल के विद्युत कार्यालय आम दिनों की तरह खुली रहेगी . लोग विद्युत कार्यालय जाकर अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे. अगर लाइन कटी है तो पैसा जमा कर लाइन जुड़वाने का (आरसीडीसी ) रसीद भी कटवा सकते हैं. इस बात की जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने दी है.बिजली बिल जमा करने का काउंटर दिनांक 29 से लेकर 31 जनवरी तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी. 29 को खूंटपानी, सोनुआ, गोइलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर, सभी जगह के ब्लॉक परिसर में बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. (नीचे भी पढ़े)
30जनवरी को समराइडीह, सोनुआ, लॉजो, गोइलकेरा पावर सबस्टेशन, चिड़िया, व 31 जनवरी मंगलवार को उंचीबीता, सोनुआ, गोइलकेरा पावर सबस्टेशन,, भालडुंगरी आनंदपुर, मे शिविर लगाकर बिजली बिल की वसूली की जाएगी . साथ ही चक्रधरपुर व मनोहरपुर के एटीपी काउंटर भी 31 जनवरी तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे. साथ ही जिनका बिजली का बिल बकाया है उनका लाइन काटा जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसलिए विद्युत कार्यपालक अभियंता चक्रधरपुर के अमित खलखो के द्वारा सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किए हैं की जिनका जो भी बकाया है तुरंत जमा कर दें ,और बिजली विभाग की कार्रवाई से बचें.