रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : प्रखंड के भरनिया पंचायत के गूंजा गांव में रविवार को एक बार फिर से ग्रामीणों ने रोष जताया. टोकलो से पाताडीह तक बन रहे सड़क व पुलिया निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले काम बंद करवा दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक गुणवत्तापूर्ण काम नहीं कराया जाता है तो इसका विरोध जारी रहेगा. रविवार को मुंशी द्वारा मजदूरों को लगाकर काम शुरू करने का प्रयास किया गया, तो इसकी जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और रोष जताया. दरअसल विभाग के इंजीनियर व ठेकेदार दो दिन पहले गूंजा पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों ने इंजीनियर से कहा था कि गुणवत्तापूर्ण काम कराए. यह पथ ग्रामीण कार्य विभाग की और से बनाई जा रही है मजदूरी भी मात्र 200 रुपये दी जा रही है. मौके पर रामकृष्ण महतो , दिनु महतो,राजकुमार महतो , गणेश महतो ,विजय महतो मंगल सामड बुधराम लोहरा ,सुखराम लोहरा, जेमो महतो भरनिया से गंगाराम गागराई ,गुरुपद नायक तुलसी महतो अवांग काफी ग्रामीण उपस्थिति थे.

Leave a Reply