चक्रधरपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में विधायक सुखराम उरांव की ऐतिहासिक पहल करते हुए विधायक फंड से 23 लाख 85 हजार 456 रुपये विमुक्त करने की पत्र उपायुक्त को अनुशंसा किये है. विगत दिनों रेलमंडल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके मिश्रा ने विधायक सुखराम से मिलकर ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर एक पत्र भी दिए थे.मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक सुखराम उरांव ने फंड विमुक्त के लिए उपायुक्त को पत्र लिखे है. शहर की जनता भी लगातार यह मांग करती रही है कि शहर में ब्लड बैंक की स्थापना हो.