जमशेदपुर : चक्रधरपुर के गार्ड बैरक में रहने वाले एक ऑटो चालक कालीचरण मुखी अपने क्वार्टर में गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने के दौरान बुरी तरह झुलस गए. बताते हैं कि गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगी थी. धीरे-धीरे आगे सिलेंडर पहुंच गई. कालीचरण मुखी इसे बुझाने में जुट गए. तभी उनके कपड़े में लग गई और बदन में फैल गई. इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गए. परिजन उसे चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. परिजन बुरी तरह झुलसे कालीचरण मुखी को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां इमरजेंसी में उसका इलाज किया गया. इसके बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि कालीचरण मुखी ने शनिवार की सुबह देखा कि रेगुलेटर से गैस रिसाव हो रहा है. चूल्हे पर सब्जी बन रही थी. काली चरण रेगुलेटर ठीक कर रहा था. तभी रेगुलेटर में आग लग गई और फैलते-फैलते गैस सिलेंडर तक पहुंच गई.