रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख, उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। प्रखंड में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिनमें 9 वोट पीटर घनश्याम तियु को मिला, जबकि 8 वोट बाली समाड को मिला। एक वोट से पीटर घनश्याम तियु विजयी घोषित हुए। उप प्रमुख में तीरथ जमुदा एवं सोमा हेम्बरोम के बीच टाई हो गया। उप प्रमुख में तीन प्रत्याशी खड़े थे । सोमा हेमबरोम को मिला सात, तिरथ जमुदा को मिला सात मत और तीसरे उम्मीदवार मंगल सिंह बोदरा को मिला तीन मत। तीरथ जमुदा एवं सोमा हेंब्रम से टाई हो जाने के कारण लॉटरी किया गया। जिसमें सोमा हेंब्रम विजय घोषित किए गए। प्रमुख उपप्रमुख दोनों को प्रमाण पत्र देने के साथ शपथ भी दिलाई गया। मौके पर निर्वाचि पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम जय, प्रखंड विकास पदाधिकारी विरजानंद किस्कू , देवाशीष दे, नीरल केरकेट्टा , सुमन प्रधान, उमेशसाव अलीप प्रधान सहित पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद रहे।