Chakradharpur-Railway-Division-Narcotics-Dog-Monty-Action : नारकोटिक्स डॉग मोंटी ने राउरकेला स्टेशन से 47.50 हजार रुपये का गांजा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

राशिफल

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के वरीय कमाडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन नारकोस की टीम को तीसरी बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को नारकोटिक्स के दूसरे डॉग मोंटी ने राउरकेला स्टेशन से एक बैग में मादक पदार्थ गांजा की खोज की. नारकोस टीम व आरपीएफ के सहयोग से सर्च के दौरान साढ़े नौ किलो गांजा पकड़ा गया, जिसकी कीमत साढ़े 47 हजार रूपये आँकी गई है. मौके से गांजा तस्कर देवरिया निवासी विपिन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने तस्कर को गांजा के साथ रेल पुलिस राउरकेला को सुपुर्द कर दिया गया है जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मालूम हो की झारसुगुड़ा स्टेशन में भी नारकोटिक्स टीम ने डॉग मैक्स के साथ दो अलग अलग कार्रवाई में 2 लाख 12 हजार 5 सौ मूल्य का साढ़े 42 किलो गांजा जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!