खबरChakradharpur-SDO-Action-Against-illegal-Sand-Mining : चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी ने बालू कारोबारियों के ठिकानों पर...
spot_img

Chakradharpur-SDO-Action-Against-illegal-Sand-Mining : चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी ने बालू कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी, अवैध भंडारण का खुलासा

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ललन कुमार ने चक्रधरपुर के बालू कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। अवैध खनिज संसाधनों के भंडारण की शिकायत पर उन्होंने आधा दर्जन जगहों पर दबिश दी। इस दौरान चक्रधरपुर में अधिकांश गिट्टी व बालू कारोबारियों द्वारा अवैध भंडारण किए जाने का खुलासा हुआ है। एसडीओ ने हथिया के बंछो प्रधान, टोकलो रोड के शालिनी ट्रांसपोर्ट, संतोष बर्मन, दीनानाथ प्रधान और भारत भवन चौक स्थित राहुल राज के प्रतिष्ठानों और स्टॉक यार्ड में छापेमारी कर कागजातों की जांच की। (नीचे भी पढ़ें)

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इनमें से केवल शालिनी ट्रांसपोर्ट के द्वारा ही कागजात प्रस्तुत किया गया। अन्य किसी भी कारोबारी ने भंडारण व खरीद-बिक्री से सम्बंधित कोई कागजात नहीं दिखाया। इसकी सूचना जिला खनन विभाग को देते हुए आवश्यक जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत भवन के राहुल राज द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर अवैध बालू, गिट्टी के भंडारण किए जाने का खुलासा हुआ है। सरकारी जमीन का इस्तेमाल गैरकानूनी तरीके और कार्यों में किया जा रहा है। इधर चक्रधरपुर में बालू कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!