खबरChakradharpur : टेबो पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ आयोजित,...
spot_img

Chakradharpur : टेबो पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ आयोजित, विधायक प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए सन्नी उरांव

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : बन्दगांव प्रखण्ड अंतर्गत टेबो पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि के रूप में सन्नी उरांव, टेबो पंचायत की मुखिया शिलान्ति ओडेया, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, मिथुन गागराई सहित प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको, प्रदीप महतो शामिल हुए। प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गिरिजा नन्द किस्कू, नाजिर लालू दास, जन सेवक लाल सिंह भुमिज, विजय जोंकों सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रियता से कई किसानों को कार्यक्रम स्थल से ही केसीसी योजना की स्वीकृति दी गई वहीं वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन तथा विधवा पेंशन योजना के तहत् आवेदनों का हाथों हाथ योजना स्थल पर ही स्वीकृति प्रदान किया गया तथा पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किए गए सूची के अनुसार असाहाय बुज़ुर्ग महिला, पुरूष के बीच कंबल का वितरण किया गया। (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बिजली समास्या से निजात दिलाने एवं मनरेगा मजदूरों का भुगतान, पेंशनधारियों के भुगतान, आवास योजना के लाभुकों के भुगतान में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया, टेबो शाखा जो वर्तमान में कराईकेला से संचालित हो रही है उसे पुनः टेबो में स्थापित करने हेतु विधायक सुखराम उरॉंव के नाम आवेदन व मांग पत्र सौंपा गया।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!