चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखण्ड भाग 6 की जिला परिषद सदस्य मीना जोंको ने मंत्री बादल पत्रलेख को चाईबासा में पत्र सौंप कर ग्राम गुलकेड़ा टोला गुलेके पंचायत भवन और टोयबो पुलिया के बीच आरईओ सड़क में पुलिया का निर्माण, ग्राम धनगांव मुख्य सड़क में चोन्डोर स्थल जयरा जगह पर पुलिया का निर्माण, ग्राम बान्धोडीह से सीलफोड़ी जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण की मांग की है. पत्र में जिप सदस्य ने कहा है कि उपरोक्त पंचायत जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है, में पुलिया का निर्माण अति आवश्यक है.