खबरchakulia-chakradharpur-international-yoga-day-चाकुलिया व चक्रधरपुर के विभिन्न संगठनों व स्कूलों में किया गया योगाभ्यास,...
spot_img

chakulia-chakradharpur-international-yoga-day-चाकुलिया व चक्रधरपुर के विभिन्न संगठनों व स्कूलों में किया गया योगाभ्यास, पढ़ें एक क्लिक में कहां किसने किया योग

राशिफल

चाकुलिया / चक्रधरपुर : गायत्री शिशु विद्या मंदिर चन्द्री में किया गया योगाभ्यास
गायत्री शिशु विद्या मंदिर चन्द्री में आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व डीएसपी सुबोध जयसवाल शामिल हुए. इनके अलावे भगेरिया फाउडेंशन के प्रमुख बिनोद भगेरिया, प्रमोद भगेरिया समेत गायत्री शिशु विद्यामन्दिर की पूरी टीम मौजूद थी. गायत्री शिशु विद्यामन्दिर में आयोजित योगा कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत भी तिलक लगाकर की गयी. गायत्री शिशु विद्यामन्दिर में प्रत्येक वर्ष योग आयोजित होती है. प्रत्येक वर्ष योग दिवस पर पूर्व डीएसपी सुबोध जयसवाल ने शिरकत किया. (नीचे भी पढ़ें)

केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में उत्साह पूर्वक मनाया गया. उक्त कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ अनंत प्रधान के निर्देशन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रोटोकॉल के सभी योगासन पूरे मनोयोग पूर्वक किये. साथ ही इन आसनों से होने वाले लाभ से भी परिचित हुए. मौके पर केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या नीलिमा वी टोपनो ने अपने संदेश में मानवता के लिए योग की थीम की सार्थकता के लिए सन्देश देते हुए कहा कि तन, मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है. कार्यक्रम में एम. तिग्गा, बीएन तिवारी, दीपक कुमार, मंजू सुंडी, सोरोला हांसदा, रानू मरांडी, टी. एन तिवारी, एल. राम, तुलिका गिरी, काशीनाथ, राहुल, रंजना, ए. बिरुआ, उजमा, विवेकानंद, महेंद्र,रजनी, संतोष, नीलमणी, शरद, खुशबू, रत्ना, सुमित, स्वाति, दिक्षा, रिचा, श्यामला, शोभा, अलका सहित समस्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी में पापिया बनर्जी, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार एवं विद्यालय के हजारों बच्चे शामिल थे. गौरतलब है कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेश पर केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने “सात दिवसीय योग महोत्सव” कार्यक्रम का भी आयोजन किया. जिसमें हर दिन के तय गतिविधियों की सारणी के मुताबिक प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को गतिविधियां करायी गयी. (नीचे भी पढ़ें)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चाकुलिया के प्रखंड कर्मी व शिशु विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने किया योगासन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया. स्कूलों में योगासन कर बच्चों को योगासन के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में भी बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम के नेतृत्व में प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मियों ने योगासन किया. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि योगासन हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. नियमित योगासन करने से मनुष्य नित्य स्वस्थ रह सकता है. योग शरीर को ही रोगमुक्त नही करता बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर भी मनुष्य को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है. कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नित्य योगासन करने के प्रति सभी को जागरूक किया. (नीचे भी पढ़ें)

शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने किया योगासन
चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित स्टील फैक्ट्री प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार शाखा चाकुलिया, पतंजलि योगपीठ शाखा जमशेदपुर एवं शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाकुलिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को समाप्त हुआ. इस अवसर पर शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने योगासन कर योग के महत्व को जाना. घाटशिला के पतंजलि प्रमुख सेवक बट्टब्याल ने योग का प्रशिक्षण दिया. अवसर पर विद्यालय के  प्रधानाचार्य कमल कांत प्रमाणिक ने योगासन के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर विद्यार्थियों को योगासन करने के प्रति प्रेरित किया. मौके पर लक्ष्मीनारायण दास, दिनेश सिंह, आचार्य अरुण महतो, राजीव रंजन, मनोज कुमार, विप्लव टुडू समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading