चाकुलिया में नाले सड़क से सटे गड्ढे में नहाने के दौरान बुजुर्ग की मौत, चांडिल में कैनाल में डूबने से एक की मौत

राशिफल

चांडिल/चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लौधाशोली पंचायत के पांचमाइल चौक के पास चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क से सटे गड्डा में गुरूवार की दोपहर नहाने के दौरान पानी में डूब कर गांव निवासी राजेन्द्र गोप उर्फ कोंदा (65) की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र गोप गड्डा में जमे पानी में नहाने के दौरान पांव फिसलने से वह गहराई में चले गए, जिस कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला और घर ले गये. दूसरी ओर, चांडिल के आसनबनी टीसीआइ के पास स्थित कैनाल में डूबने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रदीप यादव था, जो दो दिनों से वहीं पर गाड़ी लेकर लोडिंग के इंतजार में खड़ा था. बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे वह कैनाल में चार साथियों के साथ नहाने लगा. इसी बीच उसका पांव फिसल गया और गहरे पानी में गिर गया. तीन साथी दो बाहर निकल गये, लेकिन उसकी डूबने से मौत हो गयी. पुलिस की टीम ने पहुंचकर उसके शव को जब्त किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!