
Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जल सहियाओं की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड की विभिन्न पंचायत में स्थित गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों की जानकारी ली गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक शिवशंकर बेरा ने कहा कि सभी गांव की जल सहिया अपने-अपने गांव में निर्मित शौचालय का सर्वे कर जांच प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करें. कहा कि सहिया गांव में लाभुकों से मिलकर जानकारी ले की उनके नाम से निर्मित शौचालय का वे सभी प्रयोग करते हैं या नहीं. कहा कि अगर कोई लाभुक शौचालय का प्रयोग नहीं करते हैं तो क्यों नहीं करते हैं, जानकारी लेकर रिपोर्ट जमा करें. अगर किसी ग्रामीण का शौचालय नहीं बना है, तो उसके नाम की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण किया जा सके. बैठक को लक्ष्मीरानी मुर्मू ने भी संबोधित किया.