खबरचाकुलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो हुए सेवानिवृत्ति,...
spot_img

चाकुलिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो हुए सेवानिवृत्ति, दी गयी समारोहपूर्वक विदाई

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के सीएचसी परिसर में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो की विदाई दी गई. समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी झा ने कहा कि विदाई समारोह किसी के लिए बहत ही भावपूर्ण क्षण होता है. उनकी सेवानिवृत्ति के समय डॉ महतो मुख्य अतिथि थे और डॉ महतो की सेवानिवृत्त पर वे मुख्य अतिथि हैं. यह एक संयोग है. सेवानिवृत्ति का क्षण लड़की की विदाई के क्षण जैसा होता है. सीएचसी कर्मियों ने जिस तरह डॉ महतो के साथ काम किया वैसे ही नये चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजित मुर्मू के साथ मिलकर कार्य करें. डॉ मुर्मू डॉ महतो के पदचिह्नों पर चलते हुए कार्य करें और इस सीएचसी का नाम रोशन करे. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जिस तरह डॉ महतो एक अभिभावक की तरह मिल कर कार्य करते थे, सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे सीएचसी में आते रहें और मार्ग दर्शन करते रहें. डा रंजित मुर्मू ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है. डॉ महतो की कार्यशैली से एक माह में ही बहत कुछ सीखने को मिला है. हम सभी उनका मार्गदर्शन कर उनके पदचिह्नों पर चलकर इस सीएचसी को एक मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. समारोह डॉ सुरेश चंद्र महतो ने कहा कि शिक्षक और चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. यहां काम करने में सभी का भरपूर सहयोग मिला. सहरसा में योगदान के पश्चात 13 साल कार्य किया. इसके पश्चात चाकुलिया में योगदान किया. प्रभारी के रूप में 2006 से कार्यभार लिया. उन्होंने कहा कि कर्मी और मरीज को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए उन्होंने इस सीएचसी में हर सुविधा को पूर्ण कर दिया है. लक्ष्य का अवार्ड लेना उनकी इच्छा थी, वह पूर्ण नहीं हुई है. नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजित मुर्मू उस अवार्ड को लेकर उनकी इच्छा को पूर्ण करें. वे सेवानिवृत्ति के पश्चात चाकुलिया में ही रहेंगे, जब कभी उनकी जरूरत हो नि:संकोच उनकी मदद लें, वह हर संभव सहयोग करेगे. सामारोह में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवानिवृत्त डॉ सुरेश चंद्र महतो को माला पहनाकर और उपहार भेंट कर विदाई दी. इस अवसर पर डॉ शंम्पा मनि मन्ना, डॉ झूलन दास, डॉ विशाल कुमार, डॉ केवी महतो, डॉ रीना झा, यशवंत कुमार, सतीश कुमार, प्रणव बेहुरिया, संतोष कुमार, उत्पल सीट, अनिल टुडू, विकास साव, प्रियनाथ दे, एएनएम सुप्रभा कटारी, शिप्रा रानी दास, कुमारी दीपिका, एमएम भेंगरा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading