खबरचाकुलिया के पुराना कस्तूरबा विद्यालय में किशोर, किशोरी व अभिभावको के लिए...
spot_img

चाकुलिया के पुराना कस्तूरबा विद्यालय में किशोर, किशोरी व अभिभावको के लिए हुई बैठक

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना कसतुरबा गांधी विधालय प्रांगण में शुक्रवार को संभव संस्था के तत्वावधान में किशोर, किशोरी और अभिभावकों की एक बैठक हुई. बैठक में किशोर-किशोरियों के अधिकार पर प्रकाश डाला गया. बैठक में बताया गया कि भ्रूण हत्या व बाल विवाह अपराध है. इस पर रोक लगाने और ग्रीमीणों को जागरूक करने की बात कही गई. बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने की बात कही गयी. बैठक का संचालन अंकिता बाकला ने किया. बैठक में शंभुनाथ मल्लिक, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, बाल विकास कार्यालय की पर्यवेक्षिका सबिता सिन्हा, शकुंतला सिंकू, बेलमती जोंको, संस्था के तुषार कांति बेरा, जितेन्द्र मिश्रा, रेखा पाल, सरस्वती महतो, टुकी सिंहराय, असीत महतो, रतन मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!