चाकुलिया : राधाष्टमी पर 108 बालिकाओं की हुई पूजा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के नामोपाड़ा स्थित रासमंच राधा कृष्ण मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर धूमधाम से पूजा की गयी. मंदिर में पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी दुलाल चन्द्र दास ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न करवायी. इस अवसर पर 108 नन्ही बालिकाएं राधा के रूप में सजधज कर मंदिर पहुंचीं. राधा के रूप में पहुंची बालिका की लोगों ने पूजा की और मंदिर परिसर में बैठाकर प्रसाद का सेवन कराया. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के लखीनारायण दास, चन्द्र देव महतो, कमल चन्द्र बेरा, देवदास पंडा, विमल दास, रंजीत दास, शिव प्रसाद दास, शेखर सुमन झा, पशुपति बेरा राजा नमाता समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!