चाकुलिया : चाकुलिया प्रखण्ड की भातकुंडा पंचायत अंतर्गत भालुकबिंधा के समीप स्थित आंनदमार्ग स्कूल से तीसरे दिन की विश्वास यात्रा की शुरुआत हुई. विधायक कुणाल षाड़ंगी सबसे पहले स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से मिले. स्कूल में पीने के लिए पानी की समस्या थी. वहां विधायक ने विधायक निधि से स्वीकृत डीप बोरिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं विधायक ने कहा कि वे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है. इसके बाद विधायक कुणाल षडंगी गांव कासियाबेड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की और बाकी बचे चार महीनों के अंदर विधायक निधि से होनेवाले कार्यों के बारे में बताया. इसके पश्चात भातकुंडा गांव के नूतनडीह टोला में विधायक को पहुंचते ही ग्रामवासियों ने बताया कि यहां की पानी टंकी एक साल से खस्ताहाल है. विधायक ने वहां से दूरभाष पर पीएचडी के अधिकारियों से बात कर जल्द मरम्मत करने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि टीम गांव पहुंचकर बोरिंग की मरम्मत कर देंगी. इसी टोला में विधायक ने नये ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन वार्ड मेम्बर बबलू नायक और गांव के बुजुर्ग रोहिणी नायक से करवाया. साढ़पुरा गांव में विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. फिर विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जरडीहा और धोबाशोल मे लोगों ने जलापूर्ति योजना के लिए विधायक का आभार जताया. बैठक के दौरान कई लोगों ने बिजली विभाग के मीटर लगवाए जाने के काम में प्रति उपभोक्ता 100 रुपये लिए जाने की शिकायत की. विधायक ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर इसकी जानकारी ली कि क्या इसका प्रावधान है? अगर नहीं तो अविलंब संवेदक और वसूल करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाही हो और पैसे वापस किए जायें. स्थल पर ही वसूलीकर्ता ने पैसे लेने की बात स्वीकार की. विधायक ने तुरंत पैसा वापस करने का आदेश दिया और वहां उपस्थित लोगों के पैसे वापस करवाए. इस दौरान जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, साहेबराम मांडी, मनोरंजन महतो, मो लतीफ, मोहन मिश्रा, मोहन सोरेन, धनंजय करुणामय, रोनी महेश्वरी, बबलू गिरि समेत अन्य उपस्थित थे.