खबरचाकुलिया : वृद्धा पेंशन के लिए महीनों से प्रखंड व पंचायत का...
spot_img

चाकुलिया : वृद्धा पेंशन के लिए महीनों से प्रखंड व पंचायत का चक्कर लगा रहे लाभुक

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की विभिन्न पंचायत के गांवों के वृद्ध और वृद्धाएं वृद्धा पेंशन के लिए महीनों से प्रखंड कार्यालय और पंचायत के चक्कर काट रहे हैं. वृद्ध-वद्धाओं ने कहा कि उनके नाम वृद्धा पेंशन की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी एक वर्ष से उन्हें पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है, तो कुछ ने कहा कि वे कई बार पेंशन फार्म भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा किया है परंतु अब तक उनके नाम पेंशन की स्वीकृति नही मिली है. शनिवार को विजय महतो, कालीपदो महतो, पेलाराम महतो, लखिन्द्र महतो, गोउर महतो, रतनी हांसदा, छोटराय हेम्ब्रम, निताई महतो, रेवती महतो, सुशीला पातर, बासंती देवी समेत दर्जनों लाभुक पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुकों ने कहा कि उनके नाम से स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन की राशि नही मिल पाया है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!