चांडिल डैम का जलस्तर 179.65 मीटर पहुंचा, 180 से ऊपर गया कि डुब जायेंगे कई गांव

राशिफल

चांडिल : सुवर्णरेखा परियोजना के अंतर्गत चांडिल डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. इसके तहत लगातार हो रही बारिश को लेकर चांडिल डैम का जलस्तर 179 .65 मीटर पर पहुंच गया है. अगर जलस्तर 180 मीटर तक हो गया तो कई गांव के डूबने का खतरा हो जायेगा. बता दें कि पिछले दिनों हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 180 मीटर से ऊपर जलस्तर नहीं रखा जाएगा. उसी बैठक में ईंचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने विभाग के पदाधिकारी को चेताया था कि एक भी विस्थापित गांव में पानी नहीं घुसे इसको लेकर विभाग सतर्क रहें और 180 मीटर से ऊपर जलस्तर ना रखें . अगर कोई भी एक विस्थापित गांव में पानी घुसा तो विभाग के सभी पदाधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज की जाएगी. वैसे चांडिल डैम के डूब क्षेत्र के अधीन 43 गांव आते है. अगर 186 मीटर तक इसका जलस्तर आ जायेगा तो 34 गांवों के 4683 परिवार प्रभावित हो सकता है. अगर जलस्तर 180 मीटर हो जाता है तो 19 गांव इसमें डूब सकता है. 180 मीटर के आसपास आने से करीब नौ गांव ही डूब सकता है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!