
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड स्थित धुनाबुरू गांव मे बुधवार की रात हाथियों ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया. इसी बीच हाथियों को रोकने के लिए हाथी रोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. झुंड ने दस्ते पर ही हमला कर दिया. दस्ते के एक सदस्य हरिचरण महतो (45) को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, जबकि दस्ता में शामिल अन्य सदस्य दुर्गाचरण महतो गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायल दुर्गाचरण महतो को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. मृतक हरिचरण ईचागढ़ के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार हाथी कुरली गांव में घुस कर उत्पात मचा रहे थे. ग्रामिणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर जारगोडीह से हाथी रोधक दस्ता को भेजा गया. टीम हाथियों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही थी. उसी बीच हाथी उग्र हो गए और दस्ता पर ही हमला कर दिया. उन्होंने हरिचरण को अपने कब्जे में ले लिया. उसी दौरान हरिचरण को बचाने गए दुर्गाचरण को भी हाथियों ने घायल कर दिया.