चांडिल : जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जन जन तक पहुंचाने हेतु पंचायत स्तरीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में किया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 11 सितंबर 2019 को चांडिल प्रखंड के चांडिल पंचायत भवन में छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसायटी के सौजन्य से पंचायत स्तरीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत, जल शक्ति संचयन तथा पोषण सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस बैठक में चांडिल ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक, पंचायत सचिव और और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिन्होंने विस्तार से उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और जानकारी से लाभान्वित होने के तरीके को भी जाना। इस पंचायत स्तरीय सेमिनार को सफल बनाने में छवि दास, अंचित तिवारी, सुमन सौरभ, मनीष पाठक, मुकेश पाठक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।