चांडिल : स्वैच्छिक रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति के तृतीय शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रह

राशिफल

चांडिल : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमडीह में हरेलाल महतो फैन्स क्लब व जनसेवा ही लक्ष्य के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति का तृतीय शिविर का आयोजन एमजीएम ब्लड बैंक के सौजन्य किया गया। शिविर का उद्घाटन रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो, हेबेन के मुखिया सुलोचना देवी, तिल्ला के मुखिया वीणापाणी माझी, अदारडीह के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, कमल क्लब के अध्यक्ष दिगंबर सिंह, एमजीएम ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ वीभीके चौधरी, पीएचसी नीमडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ  केसी मुंडा व हरेलाल महतो फैन्स क्लब के संचालक देवराज महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान सह वरिष्ठ नागरिक वैद्यनाथ महतो ने कहा कि इस हरेलाल महतो फैन्स क्लब व जनसेवा ही लक्ष्य द्वारा इस प्रकार के महाकल्याणकारी कार्य करना सराहनीय कार्य है। शिविर में कुल 57 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!