

सरायकेला: सरायकेला जिला के खरसांवा थाना अंतर्गत गंजूडीह में एक व्यक्ति ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह चांडिल का रहनेवाला बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक काफी दिन से अपने ससुराल में रह रहा था. इसी दौरान किसी कारणवश उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही खरसावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक 32 वर्षीय बलराम लायक के मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात बतायी जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]