खबरछठ मैया की महिमा, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में बंट रही सस्ते दर...
spot_img

छठ मैया की महिमा, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में बंट रही सस्ते दर पर छठ का प्रसाद, परसुडीह में एक सेवा ऐसा, आरओ का पानी कर रहा वितरण

राशिफल

जमशेदपुर : छठ के इस महान पर्व पर लोगों की भरपूर आस्था है. यहीं वजह है कि हर कोई सेवा भाव के साथ काम करता है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में सस्ते दर पर छठ का प्रसाद बांटा जा रहा है. आठ सौ परिवारों को फल के साथ अन्य पूजन साम्रगी रियायत दर पर उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर के संरक्षक रघुवर दास के निर्देश पर पिछले कई वर्षों से यह कार्य किया जाता है. सूर्य मंदिर के अध्यक्ष संजीव सिंह और विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल के अनुसार 29 और 30 अक्तूबर को सीतारामडेरा मंडल द्वारा लगभग दस लाख मूल्य के कूपन का वितरण किया गया. 31 अक्तूबर को गोलमुरी मंडल द्वारा पूरी शुद्धता और सेवा भाव से फलो की पैकिंग की गई. इस वर्ष केला, गन्ना बिहार से जबकि संतरा नागपुर से मंगाया गया है. 1 नवंबर को सुबह 9 बजे से सोन मंडप परिसर में फलो का वितरण भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता करेंगे. पवन के अनुसार दिया-बाती के साथ गेंदा फूल का माला सोन मंडप कमिटी द्वारा निशुल्क वितरण किया जाएगा. लगभग 25% कम दर पर समान उपलब्ध कराया गया है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगो को मिला. सेवा से प्रभावित होकर हर वर्ष लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्य्मंत्री के निर्देश पर समाज के जरूरतमंद परिवारों के बीच सभी मंडलो में लोगो को सूप के साथ सभी तरह के फलो का वितरण 1 नवंबर को किया जाएगा. बिरसानगर के संडे मार्केट, बागुन नगर, बारीडीह, ओम टेंट बर्मामाइंस, गोलमुरी बाजार के पास, छाया नगर भुइयांडीह, काशीडीह तीन नंबर बगान, जोजोबेड़ा में कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा भाव से वितरण किया जाएगा.

दूसरी ओर, लोक आस्था के महापर्व छठ में नहाय-खाए और खरना के प्रसाद बनाने के लिए श्री जल के संचालक नंदलाल साहू द्वारा जगदीशपुर रोड हरहरगुट्टू में छठव्रतियों के बीच नि:शुल्क शुद्ध आरओ का पानी बांटा जा रहा है. जानकारी देते हुए श्री जल के संचालक नंदलाल साहू ने बताया की छठ व्रतियों के लिए सुबह से शाम तक आरओ प्लांट खुला रहेगा. छठव्रती सुविधानुसार अपना बर्तन लाकर उसमें शुद्ध आरओ पानी नि:शुल्क ले जा सकते हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading