
जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी सेवा संस्थान की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी बेली बोधनवाला (चेयर पर्सन, जमशेदपुर ब्लड बैंक), एन राम मूर्ति (सचिव, जमशेदपुर ब्लड बैंक), आर दुग्गल(संयुक्त सचिव, जमशेदपुर ब्लड बैंक) ने किया। इसके लिए समस्त सदस्यों के साथ साथ आम जनता से भी इस रक्तदान शिविर में शामिल होने के लिए अपील की गई थी। सबने अपने स्तर से इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए यथासंभव योगदान किया. इस रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ.

शिविर में जितने भी सदस्यों ने भाग लिया उनको संस्था की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। आगे भी रक्तदान शिविर समय-समय पर जारी रखेंगे। बताया गया कि इस संस्था का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी समाज के तहत सभी जातियों को एक सूत्र में बांधकर इस समाज को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस संस्था की शुरुआत 5 जुलाई 2020 को हुई। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य अपने समाज के लोगों की सेवा व उनकी समस्या को दूर करना और उसके दुख की घड़ी में उसके साथ खड़े रहना है। साथ ही साथ इस संस्था के द्वारा खेल, कला, संस्कृति एवं पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया जाएगा, ताकि आने वाले समय मे वे और बेहतर कर सके एवं समाज का नाम रौशन कर सकें।