चाकुलिया : भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर महंती शनिवार को जमशेदपुर के एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बहरागोड़ा विधानसभा के लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समाधान करने की मांग की. श्री महंती ने कहा कि पिछले 5-6 महीने से विस क्षेत्र के लोग और किसान हाथियों से परेशान हैं. पिछले माह हाथियों के हमले से विस क्षेत्र के दो लोगों की मौत हुई है. वही कई एकड़ जमीन में रोपे गये धान की फसल भी हाथियों ने पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया है. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. विभाग हाथियो को गांव से जंगल की ओर ले जाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. गांव में हाथियो के रहने से लोगों में दहशत का माहौल है. श्री महंती ने कहा कि विस क्षेत्र के लोग बिजली विभाग की लापरवाही के कारण परेशान हैं. बिजली की आंख मिचौली से उद्योग और कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील बनाने में सरस्वती माता समिति के सदस्यों में मानदेय को लेकर उनके मन में असंतोष है. समीर मोहंती ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और जल्द समाधान करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा.