जमशेदपुर : स्थायीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाएं आंदोलित हैं. जानकारी के अनुसार इधर चरणबद्ध आंदोलन के बाद शनिवार को जमशेदपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सेविकाओं को वार्ता के लिए बुलाया था. लेकिन जब तक सेविकाएं एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं, उससे एक घंटा पहले ही मुख्यमंत्री रांची के लिए निकल चुके थे. इधर मुख्यमंत्री के रवैए से नाराज सेविकाओं ने उन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री के व्यवहार से वे काफी व्यथित हैं. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर उनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के लिखित आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल तोड़ दी थी. लेकिन एक बार फिर से राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविकाएं हड़ताल पर है. राज्य के आला अधिकारी उनकी मांगों पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री भी उन्हें धोखे में रख रहे हैं. सेविकाओं ने ऐलान कर दिया है कि मंगलवार से एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया जाएगा. वहीं उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.