चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पार्षद शतदल महतो ने सीओ अरविंद कुमार ओझा को ज्ञापन सौंपकर आरटीआई कार्यकर्ता विक्रम सिंह चौहान पर कार्रवाई करने की मांग की है.सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि आरटीआई कार्यकर्ता विक्रम सिंह चौहान के पिता मदन सिंह चौहान के नाम पर गलत तरीके से दिव्यांग पेंशन और अंतोदय कार्ड का लाभ ले रहा है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.कहा है कि वह समृद्ध व्यक्ति होने के बावजूद भी सरकार की योजना का लाभ ले रहा है, जबकि बाजार में पक्का मकान है और उक्त घर में छात्रावास भी संचालित है. उनके पिता के नाम पर बिजली बिल और पानी बिल बकाया है. जांचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.