सीओ से मिल झामुमो ने जतायी परेशानी, कहा- सड़क पर जुस्को द्वारा खोदे गये गड्‌ढे से हो रही परेशानी, काम जल्द पूरा हो नहीं तो आंदोलन

राशिफल

चाकुलिया : झामुमो प्रखंड कमेटी ने शनिवार को सीओ सह नपं के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ओझा से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में जुस्को कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़कों की खुदाई कर दी गई है, जिससे लोगों और यात्रियों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन के माध्यम से नेताओं ने मांग की है कि कंपनी द्वारा खोदी गयी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को चलने में सहूलियत हो, अन्यथा झामुमो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. इस दौरान जिप सदस्य शिवचरण हांसदा, साहेब राम मंडी, मनोरंजन महतो, हरि साधन मल्लिक, गोपन परिहारी, समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!