खबरcongress ex president rahul gandhi - सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी...
spot_img

congress ex president rahul gandhi – सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत, मानहानि मामले में अगली सुनवाई 13 को, सजा पर रोक मामले में 3 मई को होगी सुनवाई

राशिफल

सूरत: मानहानि केस में सूरत के सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को सोमवार को जमानत दे दी. यह तब तक रहेगी जब तक की राहुल की अर्जी पर फैसला नहीं हो जाता. अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. निचली अदालत से दी गई सजा पर रोक की अर्जी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस अर्जी पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है. इस पर 10 अप्रैल तक उन्हें हलफनामा दायर करना होगा. अपील करने के लिए राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी भी सूरत पहुंचीं. राहुल के दिल्ली से सूरत रवाना होने से पहले सोनिया गांधी सुबह साढ़े 10 बजे उनसे मिलने पहुंचीं. 1 घंटे बाद राहुल सूरत के लिए निकल गए. (नीचे भी पढ़े)

राहुल के अलावा प्रियंका गांधी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सीएम भी सूरत आए हैं.23 मार्च को मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. सजा का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत दे दी गई थी. सजा सुनाए जाने के अगले ही दिन लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इधर, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रिजिजू ने कहा- जब राहुल गांधी ट्रायल चला तब आपने अपील क्यों नहीं की. कोर्ट ने जब आपको दोषी करार दे दिया, इसके बाद आप यह ड्रामा कर रहे हैं. यह कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही है

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!